अररिया:- 12 जुलाई 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आज सोमवार को नगर परिषद अररिया क्षेत्र अंतर्गत करैया बस्ती वार्ड संख्या 11 एवं 12 आदि से सटे बहने वाली परमान नदी की धार से हो रहे कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण को कटाव निरोधी अग्रेतर कार्रवाई अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिए। मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित वार्ड के माननीय जनप्रतिनिधी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
Start : 13/07/2021 End : 16/07/2021