Close

।। समाहरणालय अररिया ।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक: 1 फरवरी 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नए नगर निकाय की गठन उत्क्रमण तथा क्षेत्र विस्तारित से संबंधित प्रारूप अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित (सभा कक्ष) आत्मन हॉल में आहूत की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, डीसीएलआर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में नए नगर पंचायत रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज एवं नगर पंचायत जोगबनी से नगर परिषद जोगबनी बनाए जाने को लेकर प्राप्त आपत्तियों पर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई।प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रारूप तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को 03 फरवरी 2021 तक भेजने का निर्देश डीसीएलआर अररिया को दिया गया।

Start : 02/02/2021 End : 03/02/2021

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria