।।समाहरणालय अररिया ।। ( जनसंपर्क कार्यालय ) अररिया:——30 अप्रैल 2020, “जिलाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की द्वारा संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पुल-पुलियों, जलासय एवं ग्रामीण संपर्क पथ के निरीक्षण किया गया है। पुल- पुलिया के कटाव, एवं बांधों एवं तटबंधो को तथा सड़क एवं ग्रामीण संपर्क पथो को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि वेहतर ढंग से मरम्मती का कार्य सुनिश्चित किया जा सके। फारबिसगंज के सीताधार जलासय का भी निरीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यपालक अभियंता को कारगर कार्रवाई अभिलंब करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Start : 30/04/2020 End : 01/05/2020
Venue : Collectorate, Araria.