।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 16 मार्च 2021 “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवाएं से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई। बाल विकास सेवाएं से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक ससमय सुलभ कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुधार लाने का निर्देश दिया गया ।पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, सेविका सहायिका चयन, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आंगनबाडी केन्द्रों का अपना भवन बनाने के लिए सभी सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिए गए। संबंधित अंचला अधिकारी से समन्वय बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए चयनित जमीन का अभिलेख तैयार कर तथा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य जहां चल रहा है वहां कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ।प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजन की समीक्षा के क्रम में गर्भवती महिला लाभुकों का चयन कर हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने तथा मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया गया। सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली हेतु आग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करे। नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें।नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि की गहन समीक्षा की गई। जिन क्षेत्रों में अब तक भूमि चिन्हित नहीं की गई, संबंधित क्षेत्र में सीओ से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विकास आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सीडीपीओ, जिला कोऑर्डिनेटर आईसीडीएस एवं संबंधित पाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 17/03/2021 End : 23/03/2021