Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 16 मार्च 2021 “” जिला स्वास्थ्य समिति अररिया अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित चिकित्सक पदाधिकारी एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (परमान सभागार) में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि यह योजना वास्तव में गरीब परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है।इस योजना के तहत योग्य परिवारों को सालाना रुपये पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। इसलिए इस योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य परिवारों को जोड़ें। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला अंतर्गत बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच कराने का निर्देश प्राप्त है। इसके गहन जांच हेतु रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हाट बाजार भीड़भाड़ स्थलों पर नियमित रूप से विभागीय निर्देश के आलोक में जांच कराने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 प्रथम टीकाकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि द्वितीय टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि जिन लोगों का कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण हो गया है। उनका द्वितीय टीकाकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हेल्थ वैलनेस सेंटर पर महिलाओं के लिए प्रसव एवं अन्य सुविधाएं ससमय सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डीपीएम सभी एमओआईसी डीसीएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Start : 17/03/2021 End : 17/03/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria