।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जनसम्पर्क प्रशाखा) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक – 12 मार्च 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला मत्स्य टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई।पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर मत्स्य, कृषि के विकास के तहत मखाना, मछली सह बत्तख पालन योजना, नए मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना को लेकर गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त से संबंधित सभी परियोजनाओं में सभी सरकारी पोखरों को शामिल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ मनरेगा द्वारा निर्माण कराए गए निजी पोखरण के कृषक के साथ साथ पीआरएस, एसी एवं किसान सलाहकार की टीम बनाकर मछली पालन से संबंधित सभी तकनीकी जानकारी देने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संबंधित पोखरों की सूची समर्पित की गई। अतिक्रमित तालाबों को अगली बैठक तक हर हालत में अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सहायक कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन अररिया को निर्देशित किया गया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। योग्य किसानों को मत्स्य पालन से जोड़ते हुए सभी प्रकार के मत्स्य पालन से संबंधित योजनाओं का लाभ ससमय सुलभ कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। लंबित योजनाओं को हर हालत में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने की हिदायत संबंधित पदाधिकारी को दी गई।जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोसी बेसिन के तालाबों की सूची तथा लिए गए योजनाओं की प्रविष्टि पोर्टल पर अभिलंब करना सुनिश्चित करें। मौके उप विकास आयुक्त, निर्देशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता श्री विजय कुमार, ओम प्रकाश, जिला मत्स्य पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Start : 13/03/2021 End : 15/03/2021

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria