Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 09 मार्च 2021, “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन कक्ष) में आहूत की गई।वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अनुसूचित, जाति जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल श्रमिक उधमी क्लस्टर योजना की गहन समीक्षा की गई। उद्योग महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उद्यमी योजना अंतर्गत कुल 111 लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित है। जिसमें से 85 आवेदनों को स्वीकृत कर संबंधित बैंकों में भेजा गया है। जिसमें से 67 लाभुकों को बैंकों द्वारा राशि सुलभ कराया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए 54 व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें 44 आवेदनों को स्वीकृति कर संबंधित बैंकों में भेजा गया है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 86 आवेदन संबंधित बैंकों में भेजा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक से समन्वय बनाकर इसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। जिन लाभुकों को जिस रोजगार एवं व्यवसाय के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है उसकी जांच लाभुकों द्वारा संचालित स्थल पर जाकर उनके प्रगति एवं उपलब्धि का जायजा निरंतर लेते रहें। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक अभियंता लघु जल संसाधन अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Start : 09/03/2021 End : 12/03/2021

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria