Close

।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क प्रशाखा ) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक 12 फरवरी 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार (डीआरडीए) में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों के ऋण संबंधित लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न बैंकों को मिलाकर कुल 17059 केसीसी का आवेदन बैंकों में दिया गया। जिसमें से स्कूल 13718 आवेदन का निष्पादन किया गया है। इस संबंध में संबंधित शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि किसानों का एलपीसी जारी होने में समय लग रहा है। जिसके कारण केसीसी ऋण स्वीकृति करने में विलंब हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग को निर्देशित किया गया कि विशेष कैंपों का आयोजन अंचल में निर्धारित कर इसका निष्पादन सुनिश्चित करें।साथ ही साथ मत्स्य पालन हेतु सेल्फ हेल्प ग्रुप (एस एच जी) को ऋण देने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक को दिया गया। सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि जिले का वार्षिक शाखा योजना में बिहार की रैंकिंग में सुधार लाने की दिशा में सार्थक कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को ऋण स्वीकृति करने हेतु सभी बैंकर्स को निर्देश दिया गया। बिना कारण आवेदनों को लंबित रखने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। समीक्षा के दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक सुलभ कराने के लिए बैंकों से समन्वय स्थापित कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक एवं संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Start : 13/02/2021 End : 13/02/2021

Araria

DRDA Meeting Hall

Araria

DRDA Meeting Hall

Araria

DRDA Meeting Hall