।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय ) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 22 जनवरी 2021, “” माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित नया सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के विभिन्न कार्य योजना की गहन समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद मोहदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने की रणनीति पर विमर्श किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर में नियम विरुद्ध तीन पहिया वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को आवाजाही पर रोक लगाना सुनिश्चित करें। अररिया रानीगंज बस स्टैंड से चांदनी चौक होते हुए जीरो माइल बस पड़ाव तक जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु ऑटो के रूट निर्धारण एवं कागजातों की गहन जांच का निर्देश दिया गया। टेम्पों पड़ाव हेतु पुराने घोड़ा स्टैंड की भूमि चिन्हित की गई। गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का जांच पुलिस, परिवहन एवं संबंधित पथ के कार्यपालक अभियंता को संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान ब्लैक स्पांट एवं अन्य दुर्घटना स्थलों पर सांकेतिक चिन्ह कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन करें। ट्राफिक नियमों के बारे में लोगों को जानकारी से अवगत कराएं।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी हेड क्वार्टर अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं पथ के संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 22/01/2021 End : 22/01/2021