Close

।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक :–18 जनवरी 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल) में आहूत की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उन्नयन योजना के तहत स्मार्ट क्लासेज एवं विद्यालय में नियमित पठन-पाठन बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्नयन बिहार योजना अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में रात्रि पहरी की व्यवस्था पर समीक्षा की गई। पाया गया कि 90 नवनिर्मित माध्यमिक विद्यालयों के विरुद्ध 77 माध्यमिक विद्यालयों में रात्रि पहरी की व्यवस्था की जा चुकी गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा शेष 13 विद्यालयों में अविलंब रात्रि पहरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्मार्ट क्लास के सामग्री के इंश्योरेंस की संभावना तलाशने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। असैनिक कार्य की समीक्षा के क्रम में पाया कि प्लस टू उच्च विद्यालय पटेगना पलासी, अररिया एवं उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में कार्य प्रगति धीमी है। संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभगीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित विद्यालय जहां निर्माण कार्य की गति धीमी है, उसे नियमानुसार अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। विद्यालयों में इलेक्ट्रिफिकेशन की धीमी प्रगति पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पर आवश्यक करवाई हेतु संचिका अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता एवं सहायक कार्यपालक को निर्देशित किया गया कि लंबित पुराने योजनाओं के लंबित अतिरिक्त कमरा के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा कराना सुनिश्चित करें ‌बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता एवं सहायक कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start : 19/01/2021 End : 20/01/2021

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria

Araria

Meeting Hall Araria