Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसम्पर्क कार्यालय) “मीडिया कोषांग” दिनांक- 28.09.2020 “””बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा समाहरणालय परिसर में ईवीएम मतदाता सहायता केन्द्र एवं हस्ताक्षर अभियान केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। बताया गया कि इस केन्द्र पर लाईव डेमो किया जाएगा। यहां कोई भी मतदाता इसका ईवीएम का बटन दबाकर मतदान की जानकारी ले सकेंगे। इससे चुनाव के समय मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि संबंधित विभागों द्वारा कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सहायता केन्द्र के निर्वाचन कर्मियों से पूछताछ कर कई गहन जानकारी ली तथा स्वयं भी ईवीएम का बटन दबाकर इसकी कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। वहीं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर लोगों से 07 नवम्बर 2020 को मतदान करने का आह्वान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Start : 28/09/2020 End : 29/09/2020

Venue : Araria

ElectionElectionElection