।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक 30 अप्रैल 2021 “”जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मास्क प्रोडक्शन एवं वितरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं डीपीएम जीविका को ससमय मास्क प्रोडक्शन एवं वितरण हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मास्क वितरण का लक्ष्य 35 लाख निर्धारित किया गया है। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार के बीच 06-06 प्रति मास्क का वितरण किया जाएगा। डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि 14लाख मास्क का डिमांड विभिन्न प्रखंडों से आया है ।31हजार मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। समीक्षा के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र में मास्क का वितरण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिए की मास्क का वितरण पंचायत सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों द्वारा घर-घर जाकर करें एवं संबंधित मकान पर मार्क चिन्ह भी अंकित करना सुनिश्चित करें। जीविका डीपीएम को निर्देशित किया गया कि मास्क प्रोडक्शन में तेजी लाएं ताकि जिले केसभी परिवारों को ससमय मास्क उपलब्ध कराया जा सके। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार को निर्देशित किया गया कि मास्क प्रोडक्शन एवं वितरण के प्रगति का निरंतर संबंधित पदाधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें ।ताकि मास्क की गुणवत्ता एवं वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री किशोर कुमार ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया श्री दीनानाथ सिंह, डीपीएम जीविका श्रीमती अनुराधा कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Start : 01/05/2021 End : 02/05/2021

Araria

Araria

Araria