।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 15 अप्रैल 2021 “” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में जिला आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा गई। बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध जिला परिवहन से 57.83%, खनन से 123.25%, जिला अवर निबंधक अररिया से 94.50%, अवर निबंधन फारबिसगंज से 76.80%, अवर निबंधन जोकीहाट से 84.40%, राष्ट्रीय बचत से 157.46%, नगर परिषद अररिया से 67.24%, नगर परिषद फारबिसगंज से 70.75%, नगर पंचायत जोगबनी से 17%, माप-तोल संभाग अररिया से 84.51%, माप-तोल संभाग फारबिसगंज से 88.73%, विधुत प्रमंडल अररिया से 96.88%, मत्स्य विभाग से 85.35%, वन विभाग से 110.26% उपलब्धि हासिल हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य विरुद्ध कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों को निर्देशित किया गया कि बकाएदारों को नोटिस निर्गत करें। राजस्व संग्रह को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि शत प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में यातायात को सुव्यवस्थित करें ।साथ ही साथ निर्धारित टेंपो पड़ाव पर ही टेंपो का ठहराव सुनिश्चित करें। जोगबनी में नवनिर्मित बस एवं ऑटो रिक्शा पड़ाव में ही संचालित हो इसके लिए टेंपो एसोसिएशन एवं बस एसोसिएशन के साथ बैठक कर राजस्व संग्रह में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें।बैठक में अपर समाहर्ता, जिला वन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर फारबिसगंज, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, विद्युत,सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 16/04/2021 End : 21/04/2021