।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 07 अप्रैल 2021, ””जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ 2021 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष (आत्मन हांल) में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, बांध, तटबंध, एवं सड़क से संबंधित सभी आवश्यक कार्य एवं तैयारियां पूर्ण कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अत्यावश्यक पत्रों का निष्पादन, वर्षा मापक यंत्र, मोटरबोट की उपलब्धता, नावों की उपलब्धता/निबंधन/नाविकों के लंबित मजदूरी भाड़े का भुगतान, महाजाल की उपलब्धता, प्रशिक्षित मोटरबोट चालक/गोताखोर, लाईफ जैकेट की उपलब्धता, पालिथीन शीट्स की उपलब्धता, उंचे शरण स्थलों की चिन्हिकरण, बाढ़ आश्रय स्थल/इंडस्ट्रियल सायरन, खाद्यान्न हेतु गोदामों का चिन्हिकरण, अनुग्रह अनुदान भुगतान संबंधित लंबित मामले, कोविड-19 मृतकों संबंधी मामले, एवं अग्निकांड की आपदा से निबटने को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी अंचलाधिकारी, जिला अररिया द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र सुचारू रूप से कार्यरत है। जिले में कुल 09 मोटरबोट उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अंचल कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 06 मोटर बोट की अधियाचना की गई है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा बताया गया गया कि जिले में परिचालन योग नावों की कुल संख्या 250 है। मरम्मति योग 70 नाव हैं। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी एवं निजी नावों की सूची तैयार करने एवं जून तक सभी नाव की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही नाव के रख-रखाव, भुगतान आदि की जांच वरीय पदाधिकारी से कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को लाईफ जैकेट की मांग हेतु अधियाचन भेजने का निर्देश दिया है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा बताया गया कि जिले को कुल दस प्रशिक्षित मोटरबोट चालक, एवं 17 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध है। जिन्हें प्रशिक्षण देने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है। साथ ही विभाग से ओर प्रशिक्षित मोटर बोट चालकों की मांग करने हेतु निर्देशित किया गया। पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को ससमय पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी आपदा को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से संबंधित की जा रही पूर्व तैयारियों को ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। बाढ़ आश्रय स्थल की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित आश्रय स्थल के आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर की सूची तैयार करने हेतु सभी सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इंडस्ट्रियल सायरन अधिष्ठापन के उपरांत इसकी टेस्टिंग हेतु तिथि का निर्धारण करने एवं इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। संभावित बाढ़ आने के पूर्व ही जिले के आम लोगों को पहले सूचना इस इंडस्ट्रियल सायरन के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जितने भी चिन्हित आश्रय स्थलों तक पहुंच पथ का निर्माण कार्य नहीं हुआ है, उसे अतिशीघ्र पूरा कर दें। पिपरा तटबंध का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। बताया गया कि कार्य पूर्ण करने के लिए 40 फिट भूमि की जरूरत है। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए 15 जून तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधिन पुल-पुलियों, डाइयवर्सन को यथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अररिया प्रखंड के मदनपुर पूर्वी में आवश्यकता अनुसार पुल-पुलिया निर्माण को लेकर अतिशीध्र कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। आपदा अनुदान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित सीओ एवं प्रभारी पदाधिकारी आपदा को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर लंबित अनुदान की भुगतान पीड़ित परिवारों के परिजनों को सुलभ कराना सुनिश्चित करें। सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ पूर्व सभी नालों की सफाई ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया फारबिसगंज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, , एनएच, सभी अंचलाधिकारी, तथा संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Start : 08/04/2021 End : 08/04/2021

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria