Close

।समाहरणालय अररिया। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 29 अगस्त 2021, “” श्री प्रशांत कुमार सीएच, जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2021 मंगलवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका तथा चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 31 अगस्त 2021 मंगलवार को एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व से चिन्हित विद्यालय एवं सरकारी भवनों में सेशन साइट पर प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेगा कैंप महा अभियान को सफल बनाने हेतु स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। प्रातः 7:00 बजे से ही सभी सेशन साइट पर टीकाकरण हर हालत में सुरक्षित ढंग से प्रारंभ कर दिया जाए। ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।मेगा कैंप अंतर्गत 350 सेशन साइड क्रियाशील रहेंगे।संबंधित एम ०ओ० आई० सी एवं पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड वार निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करेंगे ।मेगा कैंप के सफल बनाने हेतु ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को वैक्सीनेशन लेने के प्रति प्रेरित करेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सेशन साइट पर भीड़भाड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था हर हालत में दुरुस्त रखना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन श्री एम पी गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ ,एमओआईसी,डीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित।

Start : 30/08/2021 End : 05/09/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria