Close

समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति::——– अररिया:—- 13 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक, श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा एमओआईसी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ लागू लॉक डाउन के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लागू लाॅक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किए जाने की सूचना पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया । अग्रणी बैंक प्रबंधक अररिया को बैंक के विभिन्न शाखाओं में राशि निकासी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रणनीति के तहत राशि की निकासी करने के लिए व्यवस्था कराने का कई आवश्यक निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर रणनीति के तहत राशि बैंकों से निकासी के लिए लोगों को प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के सीएसपी केन्द्रों पर एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारातम्क कार्य करने का निर्देश दिया गया। खाताधारियों के बीच राशि वितरण हेतु वार्डवार तैयार रोस्टर का प्रचार-प्रसार संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत के जनप्रनिनिध से समन्वय बनाकर कराने का निर्देश दिया गया, ताकि अनावश्यक बैंक एवं सीएसपी केन्द्रों पर भीड़ इकट्ठा न हो। समीक्षा के दौरान राशन वितरण को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जोन में बांटे गए पंचायतों के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां-जहा राशन का उठाव हो गया है वहां अभिलंब राशन वितरण सुनिश्चित करें। शेष डीलरों को राशन का उठाव अविलंब करने का निर्देश दिया गया। ताकि जरूरतमंदों को समय पर राशन का वितरण किया जा सके ।संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को राशन वितरण का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया । यदि राशन वितरण में किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर उसका निष्पादन अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर इस सप्ताह बाहर से आये हुए सभी संदिग्ध लोगों को ट्रेक कर, स्कूल क्वॉरेंटाइन में रखे जाने का निर्देश दिया। पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी तरह के आवश्यक सामग्रियों के वितरण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर पंचायतो में लगने वाले हाट-बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करावें। सभी बीडीओ को पंचायत में संचालित स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर की नियमित साफ-सफाई को लेकर पंचायत के मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को अन्तर जिला बाॅर्डर, नेपाल सीमा से लगे बाॅर्डर पर गहन निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही साथ बाजार, चैक-चैराहों पर अनावश्यक एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रण में करने का निर्देश दिया और जिले में लॉक डाउन को पूर्ण रूप से अनुपालन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है। वीडियो कान्फ्रेेंस में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीपीएम हेल्थ, आईटी प्रबंधक,, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start : 13/04/2020 End : 14/04/2020

Venue : Collectorate,Araria

covid-19

covid-19