• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

||समाहरणालय अररिया|| (जिला जन-संपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक- 30.06.2020 जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कोविड-19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए मास्क की आपूर्ति को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जीविका डीपीएम से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी पंचायतों में मास्क वितरण हर हाल सुनिश्चित किया जाय। पंचायत स्तर पर मास्क की खरीद जीविका संगठन से ही करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए 3927 लोगों का सेम्पल भेजा गया है। इसमें 2854 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है। 1044 सेम्पल का परिणाम आना शेष है। जिला में अभी तक 121 पोजेटिव मरिजो की पहचान की गई है। इसमें से 101 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। एक्टिव मरिजों की संख्या वर्तमान में 19 है। जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया कि होम क्वॉरंटाइन में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से हेल्थचेकप एवं निर्धारित लक्ष्य अनुसार सेंपल कलेक्शन कराना और विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Start : 30/06/2020 End : 30/07/2020

Venue : Collectorate, Araria.

Event

Araria