।समाहरणालय अररिया। ( जिला जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 6 सितंबर 2021 “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में कर्तव्य के दौरान मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नामांकन हेतु जिला चयन समिति की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। चयन प्रक्रिया को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा गहन समीक्षा की गई। वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी अररिया द्वारा बताया गया कि कुल 10 अनुकंपा के आधार पर नामांकन हेतु आवेदन दिया गया है ।जिसमें जांचोपरांत 7 लोगों को योग्य पाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अनुकंपा के आधार पर नामांकन हेतु चेक लिस्ट तथा सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में उपस्थित करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Start : 07/09/2021 End : 07/09/2021

Meeting Hall

Meeting Hall

Meeting Hall