।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 11 जून 2021 “”जिलाधिकारी श्री प्रशांत सीएच की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा (पीओ), कार्यपालक अभियंता, डीपीओ मनरेगा, निर्देशक डीआरडीए एवं उप विकास आयुक्त के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिए। मनरेगा में प्रतिदिन निर्गत किए गए एमआर तथा सृजित मानव दिवस की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अररिया प्रखंड में सबसे अधिक आवास गैप के बावजूद पर्याप्त एमआर निर्गत नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पीओ को शीघ्र आवास गैप कम करने की सख्त हिदायत दी गई। नरपतगंज पीओ को सबसे कम लेबर इंगेजमेंट को लेकर कारण पूछे जाने का निर्देश दिया गया। सबसे कम कार्य पूर्णता प्रतिशत के लिए अररिया सदर एवं रानीगंज पीओ से कार्य संस्कृति में शीघ्र सुधार करने की कड़ी चेतावनी दी गई। ग्रामीण मछली हाट की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। सभी पीओ को शीघ्र कार्य सम्पन्न करने का निदेश दिया गया। आदर्श पोखर की प्रखंड वार समीक्षा की गई जिसको लेकर जिला पदाधिकारी इसकी आगे से साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला वित्त प्रबंधक, जिला अंकेक्षण प्रबंधक, सहायक अभियंता मनरेगा उपस्थित थे।
Start : 12/06/2021 End : 13/06/2021

Meeting Hall`Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria