Close

:समाहरणालयअररिया: (जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति :– दिनांक:- 10 जून 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष (आत्मन हॉल) में जिला अंतर्गत भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में भारत नेपाल समानान्तर सीमा सड़क परियोजना, अररिया से गलगलिया रेल लाइन परियोजना, एनएचआई 327ई पर आरओबी निर्माण, एनएच 57ए के चौड़ीकरण परियोजना(नया बाइपास फॉरबिसगंज), एनएच 327 ई में अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय उच्च पथ का 4-लेन चौड़ीकरण कार्य परियोजना(सिसौना से भजनपुरा तक), 52वीं वाहिनी एसएसबी अररिया के नियंत्रणाधिन 13 बीओपी एवं बटालियन मुख्यालय निर्माण परियोजना, 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के नियंत्रणाधीन 17 बीओपी निर्माण परियोजना, 45वीं वाहिनी एसएसबी वीरपुर के नियंत्रण में एक बीओपी निर्माण परियोजना, महानंदा बेसिन (फेज-2) अंतर्गत रतवा नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना सहित परियोजना वाद लंबित मुद्दे की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं प्राधिकृत एजेंसी तथा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परियोजना वार लंबित मुद्दे की समीक्षा के क्रम में भारत नेपाल सीमा समानांतर फारबिसगंज के बैजनाथपुर मौजे में भूमि का किस्म कृषि रहने के कारण हितबद्ध रैयतों द्वारा दो बार नोटिस के बाद भी मुआवजा प्राप्त नहीं किए जाने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः एक बार नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अररिया गलगलिया रेल लाइन निर्माण परियोजना में नीजी रैयतों को भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। एनएच 327ई पर आरओबी निर्माण कार्य को लेकर बताया गया कि प्राधिकृत एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ है लगभग 48% अर्जित भूमि के लिए रैयतों को पीएफएमएस द्वारा भुगतान किया जा चुका है। शेष भुगतान हेतु प्रक्रियाधीन है। जिला अधिकारी द्वारा प्राधिकृत एजेंसी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को लंबित कार्यों के निष्पादन हेतु कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार मुकुल, एसएसबी कमांडेंट तथा प्राधिकृत एजेंसी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारगण उपस्थित थे।

Start : 10/06/2021 End : 11/06/2021

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria

ARARIA

Meeting Hall Araria