अररिया:- 05 जून 2021, शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित करने के मद्देनजर सरकार के निर्देश के आलोक में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अररिया श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा समाहरणालय परिसर से 08 “टीका एक्सप्रेस” की रवानगी हरी झंडी दिखाकर की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में टीकाकरण की गति को बढ़ाए जाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में ही 08 टीकाकरण एक्सप्रेस की रवानगी की गई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। इस संबंध में माइक्रो प्लान के माध्यम से लाभार्थियों को उनके मोहल्ला/वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप “टीका एक्सप्रेस” चलंत मेडिकल टीम के द्वारा किया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य एवं केयर इंडिया के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 07/06/2021 End : 09/06/2021

ARARIA