।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक-14 अप्रैल 2021 “”संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर अररिया स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। इस क्रम में जिले के कई वरीय अधिकारी व शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा जिलावासियों को अंबेडकर जयंती व रमजान के पावन महीने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं का लाभ भी चयनित लाभुकों को उपलब्ध कराया गया है। बाबा साहेब की जयंती को उत्सव का रूप देते हुए बीते तीन सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले तीन सप्ताह में आठ हजार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। बाबा साहेब की जयंती पर बुधवार को 18 सौ लोगों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। सांकेतिक रूप से कुछ लाभुकों को घर की चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत छह लाभुक को वाहन का लाभ दिया गया है. जिले में 45 लाभुकों को बासगीत परचा उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा व आईसीडीएस के संयुक्त प्रयास से जो दो आंगनबाड़ी बने थे। विभाग को इसे हस्तानांतरित किया गया है। मौके पर अपर समाहर्ता श्रीअनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री पंकज गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, निर्देशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार झा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दिलीप सरकार ,अपर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजू कुमार, सहित कई वरीय अधिकारी व अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला, सचिव श्री अखिलेश पासवान एवं गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।
Start : 15/04/2021 End : 15/04/2021

Collectorate Araria

Collectorate Araria

Collectorate Araria

Collectorate Araria

Collectorate Araria

Collectorate Araria

Collectorate Araria