Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक- 01 अप्रैल 2021, “”” जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में आज से शुरू हुए (01अप्रैल 2021) 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, संबंधित एमओआईसी, जीविका एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि जिले में कोरोना टीकाकरण चरणबद्ध प्रक्रिया से संपन्न किया जाना है। विभागीय निदेश के आलोक में अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी सत्र स्थल पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका सभी के लिए जरूरी है।कोरोना का टीका लगाने से पूर्व लोगों का पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण की सुविधा तमाम टीकाकरण सत्र स्थलों पर उपलब्ध कराया गया है। ताकि इसके लिए लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पंजीकरण के लिये लोगों को अपना मोबाइल नंबर व आधार कार्ड, केंद्र पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। बैठक के दौरान संबंधित सभी विभागों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए स्कूली शिक्षक व उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को अभियान के तहत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जीविका दीदी व उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, सिविल सर्जन अररिया, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Start : 01/04/2021 End : 04/04/2021

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA

ARARIA