।।समाहरणालय अररिया।। ( जिला जनसंपर्क प्रशाखा ) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक 12 फरवरी 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव 2021, सरस्वती पूजा एवं मैट्रिक परीक्षा तथाआगामी पंचायत चुनाव 2021 में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (परमान सभागार) में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के वातावरण में मनाने तथा पैक्स चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पूजा समिति द्वारा सरस्वती पूजा करने, विसर्जन जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना आवश्यक होगा। सभी संबंधित पदाधिकारी खासकर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर ही विसर्जन हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ जुलूस मार्ग का थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन करेंगे और यदि कोई व्यवधान है तो उसका निराकरण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक थाना वार यह सुनिश्चित कर लेंगे कि कहां-कहां मूर्ति स्थापित हो रही है। वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, मुखिया, संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त करेंगे एवं उनसे लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर संपर्क में रहेंगे। सरस्वती पूजा को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है। दिनांक 16 फरवरी 2021 को सस्वती पूजा निर्धारित है। अररिया अनुमंडल में 22 एवं फारबिसगंज अनुमंडल 66 स्थलों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों तथा कुल 27 गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर क्षेत्र भ्रमण करें और वहां शांति समिति की बैठक भी आयोजित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों, भ्रामक, तथ्य हीन एवं सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करें। पूजा के दौरान छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करें, ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से अनुज्ञप्ति जारी किया जायेगा। सभी पूजा स्थल पर कोविड-19 गाईड लाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करवाएं। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विधि व्यवस्था बनाए रखें ताकि ट्रैफिक में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें।शांति समिति के बीच सरकार के गाइडलाइन ओं का पूरी पूरी जानकारी दें। पैक्स निर्वाचन 2021 की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 15.02.2021को मतदान की तिथि निर्धारित है। तथा मतगणना की तिथि भरगामा प्रखंड मुख्यालय में उसी दिन निर्धारित है। शेष प्रखंडों में मतगणना की तिथि 18.02.2021को निर्धारित है। ( पैक्स निर्वाचन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। दिनांक 15.02.2021 को मतदान होने वाले पैक्सों की संख्या 80 है। जिला अन्तर्गत कुल 374 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं। चुनाव को लेकर मतदान दल एवं मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तृतीय नियुक्ति पत्र प्रखंड मुख्यालय को ससमय उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव स्मपन्न कराने के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठावें। पैक्स निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है। कुल 13 जोनल दण्डाधिकारी एवं 25 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। आगामी पंचायत चुनाव 2021 की पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में पंचायत चुनाव 2021 हेतु मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची तैयार करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किया गया है, जिसके आलोक में कार्यक्रम संचालित है। प्रखंड वार प्रपत्र को तैयार कर प्रविष्टि की प्रक्रिया जारी है। दावा आपत्तियों का निराकरण भी किया जा रहा है। बताया गया कि जिले में सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 3129 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें 2805 मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। दिनांक 19.02.2021 को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इसके आलोक में आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। दिनांक 15.02.2021 तक संशोधित मतदान केंद्र का अनुमोदन आयोग से प्राप्त किया जाना है। मतदान केंद्र का अंतिम प्रकाशन का तिथि 02.03.2021 निर्धारित है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर ,अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी ,डीएसपी हेड क्वार्टर, डीसीएलआर अररिया एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
Start : 13/02/2021 End : 13/02/2021