।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जनसम्पर्क प्रशाखा) -:: प्रेस विज्ञप्ति ::- दिनांक – 11 फरवरी 2021, “”जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन हॉल ) में आहूत की गई।संबंधित पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, माप-तौल, विद्युत, मत्स्य, वन, कृषि, जल संसाधन विभाग एवं संबंधित विभाग का वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध गत वर्ष इस माह तक कि उपलब्धि एवं प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सरकारी भवनों का पूर्ण विवरण तैयार कर अपर समाहर्ता कार्यालय में निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में समर्पित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 का टीकाकरण करालें या टीका 100% सुरक्षित है। बैठक में अपर समाहर्ता, डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, वन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।
Start : 12/02/2021 End : 12/02/2021

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria

Meeting Hall Araria