Close

।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क प्रशाखा) -ः प्रेस विज्ञप्ति- दिनांक- 09 सितम्बर 2020, आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिले में चल रही तैयारियों के बीच बुधवार को टाॅउन हाल, अररिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा विधानसभावार नियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन एवं चुनाव कार्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव से संबंधित कई आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि कोविड-19 महामारी संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मूल मतदान केंद्रों एवं सहायक मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच कर और उसे ससमय दुरस्त करा लिया जाए। प्रत्येक बूथ का कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया जाए। ऐसे मतदान केंद्रों को भी चिन्हित करेंगे जहां मतदान किसी कारण से करने नहीं दिया जाता है। उसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध करेंगे और उसके निदान के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री अविनाश चंद्र एवं संबंधित पदाधिकारिगण, तथा मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Start : 09/09/2020 End : 10/09/2020

Venue : Town hall, Araria.

Assebly Election-2020Assembly Election-2020