IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 18 जून 2020 , “”जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं क्रियाव्ययन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अररिया आकांक्षी जिला की श्रेणी में घोषित है। पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के विकास को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को बेहतर कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन नियमानुसार एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा निर्धारित संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में हेंल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। पाया गया कि पिछले दो माह में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कुल 741 डिलेवरी हुई है। जिस पर खेद व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों में प्रगति के साथ सभी आवश्यक संसाधन नियमानुसार सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। ताकि ईलाज के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो। जहां-जहां हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निर्माणाधीन है उसे संबंधित कार्यपालक अभियंता से समन्वय बनाकर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ,श्री मनोज कुमार द्वारा सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को हाई स्कूल एवं सरकारी अस्पतालों के चाहर दिवारी का निर्माण जिला परिषद द्वारा कराया जायेगा, जिसकी सूची अविलंब सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। कृषि की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी को मक्का के भंडारण हेतु बाॅर्डर क्षेत्र के आस-पास गोदाम निर्माण तथा जूट से विभिन्न प्रकार के सामग्री तैयार करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। ताकि इस जिले के किसान को मक्का का उचित मूल्य मिल सके और जूट से विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयार करने में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तथा परिमल फाउण्डेशन के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
Start : 18/06/2020 End : 18/06/2020
Venue : Collectorate, Araria.