Close

IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- आद दिनांक 15 जून 2020 को जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्ष्ता में सात निश्चय योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हाॅल में आहूत की गई। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक में बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के तहत लंबित पड़े आवेदनों को शीध्र त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु डीआरसीसी प्रबंधक को निदेशित किया गया। इसी प्रकार स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा प्रोग्राम के तहत निर्धारित लक्ष्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में हर-घर नल-जल योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को दिया गया। वहीं शहरी क्षेत्र में हर-घर नल-जल योजना के तहत बुडकों के प्रतिनिधि को बेहतर उपलब्धि हासिल करने लिए सकारात्मक उपाय करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज एवं नगर पंचायत जोगबनी के सात निश्चय योजना के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हरहाल में निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें ।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।अगली बैठक में प्रगति के साथ दिनांक 18 जून 2020 को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। पक्की नली-गली योजना के तहत निर्धारित समय तक सभी अपूर्ण वार्डों में कार्य को पूर्ण कराने का लक्ष्य जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीआरसीसी प्रबंधक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, नगर पंचायत पदाधिकारी जोगबनी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start : 15/06/2020 End : 16/06/2020

Venue : Collectorate, Araria.

Event

District Magistrate