Close

अररिया:- 13 जून 2020 डीएम ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में अपराधी स्वत्ववादों से संबंधित मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा माननीय न्यायालय में लंबित मामलों को ससमय निष्पादन को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि अपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल ,मानव व्यापार के मामले अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध लंबित कांड, उत्पाद कांड एवं अन्य कांड से संबंधित मामले के स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिमाह 10 -10 लंबित पुराने मामलों के निष्पादन को लेकर विशेष लोक अभियोजक ,लोक अभियोजक, सभी अपर अभियोजक एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया तथा लंबित मामले की सूची ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें।

Start : 13/06/2020 End : 14/06/2020

Venue : Collectorate,Araria

Event

District Maistrate