• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -26.05.2020, “प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सुलभ कराना पहली प्राथमिकता”:— डीएम । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने कार्ययोजना के आधार पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार ,सीएच की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले शत-प्रतिशत प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्हें मनरेगा एवं अन्य कार्य विभागों में काम दिया जाए। क्वारंटाइन सेंटरों में कुशल मजदूरों की भी पहचान की जा रही है। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण व अन्य आवश्यक मशीन उपलब्ध कराया कराया जाय। जिलाधिकारी ने इस संबंध सभी वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को यथा शीघ्र कार्ययोजना के आधार पर उन्होंने जिले में संचालित सभी तरह के उद्योग संचालकों एवं कार्य एजेंसी के साथ बैठक कर उनसे समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। ताकि स्थानीय श्रमिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार दिलाया जा सके।जिला पदाधिकारी द्वारा हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कारगर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त,श्रो मनोज कुमार, सभी कार्यपालक अभियंता, उद्योग महाप्रबंधक ,खनन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Start : 26/05/2020 End : 27/05/2020

Venue : Collectorate, Araria.

covid-19

covid-19