।। समाहरणालय अररिया।। -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक – 09.05.2020 कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन अवधि में अन्य राज्यों से छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को सशर्त अपने गृह जिला आने की छूट प्रदान की गई है। इसी क्रम में शनिवार को एक दूसरी ट्रेन छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को लेकर अपने गृह जिला, अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पहुंचेगी। रेल मार्ग से आ रहे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा एवं सभी प्रकार के संसाधन तथा सुविधा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी ने अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पर सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों के स्क्रीनिंग के बाद भोजन और पेयजल सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। जिले के मजदूरों के स्क्रीनिंग के बाद उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उन्हें संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर के लिए बस द्वारा रवाना करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता ,श्रीअनिल कुमार ठाकुर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एसडीपीओ अररिया, श्री पुष्कर कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन संपमर्क पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Start : 09/05/2020 End : 09/05/2020
Venue : Collectorate,Araria