Close

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -दिनांक :——8 मई 2020: प्रेस विज्ञप्ति :—— “जोगबनी ,भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा एवं वर्तमान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अररिया जिला एवं नेपाल के अधिकारियों के साथ को-ऑर्डिनेशन की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी , श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक,श्री धुरत सायली तथा एसएसबी के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एवं कोविड-19 की स्थिति को लेकर गहन समीक्षा की गई। मादक पदार्थों सहित अन्य तस्करी पर रोक एवं दोनों देशों की ओर से सीमा पर सघन निगरानी को लेकर ताजा पहल करने की जानकारी काे साझा किया गया।

Start : 08/05/2020 End : 08/05/2020

Venue : Collectorate,Araria

covid-19

covid-19

covid-19

covid-19