।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 08.05.2020 7 मई 2020 को देर रात अररिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र के नंदुरबार से छात्र एवं प्रवासी मजदूर अपने गृह जिला अररिया पहुंचे। जिसके बाद सभी लोगों का बारी-बारी से स्क्रीनिंग कराया गया। प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें उसी दौरान बसों से संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर सुरक्षित भेज दिया गया। जबकि अन्य जिलों के छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा उनके संबंधित गृह जिलों में भेज दिया गया। अररिया रेलवे स्टेशन, आर.एस. पर उपस्थित होकर इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी.एच एवं पुलिस अधीक्षक धुरत सायली द्वारा स्वयं किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नंदुरबार, महाराष्ट्र से करीब 1200 छात्र एवं प्रवासी मजदूर भाई अपने गृह जिला आ रहे हैं। जिसमें से लगभग 750 लोग अररिया जिले के निवासी हैं। दूसरे जिले भागलपुर, बांका और किशनगंज के छात्र एवं प्रवासी मज़दूरों को बस द्वारा उनके गृह जिला उसी समय प्रस्थान कराया गया। सभी लोगों का स्क्रीनिंग के बाद भोजन और पेयजल सुलभ कराया गया। जबकि अररिया जिले के मजदूरों के स्क्रीनिंग के बाद उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित साधन, उत्तम भोजन, पेयजल सुलभ कराया गया। जिसके के बाद उन्हें संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, एसडीपीओ अररिया, रेलवे विभाग के पुलिस प्रशासन, डीसीएलआर अररिया, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन संपमर्क पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Start : 08/05/2020 End : 08/05/2020
Venue : Collectorate, Araria.