Close

।।।समाहरणालय अररिया ।।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :————- –दिनांक 15 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा जिले में बन रहे पुल -पुलिया की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण किया गया जो त्रिसुलिया मदनपुर पलासी रोड इस रोड में 5 पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है तथा कटाव एवं डायवर्शन का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद NH 57 तथा डेहटी पुल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हो रहे कटाव को भी मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य को 15 जून 2020 तक हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, आपदा प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Start : 15/04/2020 End : 15/04/2020

Venue : Collectorate, Araria.

Dm_Araria

Dm