बंद करे

पिछलीआयोजन

चित्र उपलब्द नहीं है
।।।।समाहरणालय अररिया ।।।। ( जनसंपर्क कार्यालय) ब्रेकिंग न्यूज़: दिनांक 27अप्रैल 2020, अररिया:- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन, राशन वितरण, सहायता राशि ,प्रवासी मजदूर एवं अन्य राज्यों से आए हुए लोगों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप में रखने तथा पंचायत स्तर पर संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे लोगों की सुविधा को लेकर जिलाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई तथा कारगर कार्रवाई हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

प्रारंभ: 27/04/2020 समाप्ति: 27/04/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -26.05.2020, “प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सुलभ कराना पहली प्राथमिकता”:— डीएम । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने कार्ययोजना के आधार पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार ,सीएच की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले शत-प्रतिशत प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्हें मनरेगा एवं अन्य कार्य विभागों में काम दिया जाए। क्वारंटाइन सेंटरों में कुशल मजदूरों की भी पहचान की जा रही है। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण व अन्य आवश्यक मशीन उपलब्ध कराया कराया जाय। जिलाधिकारी ने इस संबंध सभी वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को यथा शीघ्र कार्ययोजना के आधार पर उन्होंने जिले में संचालित सभी तरह के उद्योग संचालकों एवं कार्य एजेंसी के साथ बैठक कर उनसे समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। ताकि स्थानीय श्रमिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार दिलाया जा सके।जिला पदाधिकारी द्वारा हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कारगर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त,श्रो मनोज कुमार, सभी कार्यपालक अभियंता, उद्योग महाप्रबंधक ,खनन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 26/05/2020 समाप्ति: 27/05/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
।। समाहरणालय अररिया।। -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 24.05.2020 कोविड-19 को लेकर लागू लॉक डाउन के कारण नेपाल में फंसे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिको की घर वापसी को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री धुरत सायली द्वारा रविवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि आई.सी.पी. जोगबनी के कैम्पस में पंजीकरण एवं आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत बिहार राज्य के अन्य जिलों के लोगों को बस के द्वारा एवं बिहार राज्य के बाहर के लोगों को ट्रेन द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा जायेगा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण की व्यवस्था, अस्थाई आवासन, अस्थाई शौचालय, मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, स्क्रीनिंग स्थल पर माइकिंग, वाहन की व्यवस्था, साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फॉरबिसगंज, गोपनीय प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 26/05/2020 समाप्ति: 31/05/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन संपर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 25.05.2020 -ईद पर्व के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत एवं नमाज अदा करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। लगभग सभी केंद्रों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सरकार के निर्देश के आलोक में पुख्ता इंतजामात किए गए। नमाज अदा करने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि रोजेदार को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। सर्व प्रथम आज ईद -उल- फितर की नमाज अदा कर जिले में अमन चैन बना रहे इस हेतु खुदा से दुआ भी की गई। इस दौरान केंद्रों में लोगों के लिए विशेष पकवान परोसा गया। भोजन में पूड़ी, सब्जी और सेवइयां भी परोसी गई। साथ ही साथ कई जगहों पर डिग्निटी किट का भी वितरण किया गया। मध्य विद्यालय मझवा गोपालपुर फॉरबिसगंज में डिग्निटी किट मिलने पर श्रमिकों द्वारा खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि सामाजिक एकता, भाईचारा और आपसी सौहार्द का पैगाम देता है ईद उल फितर का त्योहार।

प्रारंभ: 26/05/2020 समाप्ति: 31/05/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जनसंपर्क प्रशाखा) दिनांक :- 25.09.2020 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की चुनाव तिथि निर्धारित होने के साथ आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं चुनाव दण्ड प्रक्रिया संहिता यथा 107, 110, 113, 116 एवं 116(3)के तहत निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं, पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से सभी निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ टाउन हॉल अररिया में बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। इसलिए 24 घन्टे के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर हटाना सुनिश्चित करें। हरहाल में चुनाव आयोग के निदेश का शत प्रतिशत अनुपालन करें। सेक्टर पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें एवं संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी लें और प्राथमिक के साथ समस्या का निराकरण करें। संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी बुथो का भ्रमण कारे। बूथों पर आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण करें और सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निदेश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपीएटी से पूर्णतः अवगत हो लें। यह भी देखें कि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। क्षेत्रों का दौरा कर संवेदनशील बूथ के मतदाताओं को मताधिकार के लिए आश्वश्त करें ताकि वे स्वतंत्र एवं निर्भीक तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। असामाजिक एवं दबंग व्यक्तियों पर नजर रखें ताकि कमजोर मतदाताओं को किसी प्रकार से मतदान के लिए दबाव नहीं बनाया जाए। वैसे लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर मतदान से पूर्व‌ एवं मतदान के समय तथा उसके बाद के उत्तरदायित्व से अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर थानावार गहन समीक्षा की गई। लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें जिन लोगों द्वारा अपने लाइसेंसी शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया गया है। उन्हें 29 सितंबर 2020 तक हर हालत में कराने की सूचना संबंधित को दें। जप्त शराब को विनशटीकरण कराने का निर्देश दिया गया और अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी-गण उपस्थित थे।

प्रारंभ: 25/09/2020 समाप्ति: 26/10/2020

स्थान: Town hall, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 25 अप्रैल 2020- जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच द्वारा शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अररिया से त्रिसुलिया घाट होते हुए मदनपुर, कुर्साकांटा-सिकटी पथ में बनाये जा रहे पुल-पुलिया एवं डायवर्शन का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि कुर्साकांटा-सिकटी पथ में निर्माणधीन चार पुलिया का निर्माण कार्य मेटेरियल उपलब्ध नहीं होने की वजह से बाधित है। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त स्थलों पर ससमय डायवर्शन बनाने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि कि गुणवत्र्ता पूर्ण निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वहीं इस दौरान शहर सुरक्षा बांध का भी निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त बांध की भी शीध्रता से मरम्मति करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

प्रारंभ: 25/04/2020 समाप्ति: 26/04/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
!!!!समाहरणालय अररिया!!!! ( जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :—- “सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें” डीएम। जिला अधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन को शत प्रतिशत ,हाट बाजार ,बैंक, एटीएम ,जन वितरण प्रणाली दुकान, एलपीजी गैस एजेंसी ,दवा दुकान किराना दुकानो पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को माईकिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक , श्री धुरत सायली,अपर समाहर्ता , श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त , श्री मनोज कुमार,प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री दिलीप सरकार एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 24/04/2020 समाप्ति: 24/04/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
IIसमाहरणालय, अररियाII (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- आज दिनांक 23 जून 2020 को जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जल जीवन हरियाली, मनरेगा, ग्रामीण आवास निर्माण, शौचालय, समुदायिक शौचालय, वृक्षा रोपण तथा आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जल जीवन हरियाली के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गईं। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य अनुसार मानव दिवस सृजन को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को हरहाल पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण की समीक्षा के क्रम में आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी ग्रामीण आवास सहायक संबंधित मुख्यालय में वास करना सुनिश्चित करें। ताकि कार्य में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो। प्रखंडवार ग्रामीण आवास सहायक की निवास स्थल की सूची बनाकर समर्पित करें। इसके बावजूद अगर आवास सहायक प्रखंड मुख्यालय में नहीं बने रहते हैं तो उनका मानदेय तत्काल रोकते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करें। ग्रामीण आवास निर्माण कार्य में प्रगति हरहाल में लाने निर्देश दिया गया। वृक्षा रोपण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 3 लाख 59 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पीओ को पंचायतवार पौधा रोपण को लेकर आलकन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिसके लिए 25 जून से गढ्ढा खोदाई का कार्य अभियान चलाकर शुरू करें। दो तरह का पौद्या रोपण का कार्य क्रमशः फलदार तथा टिम्बर का किया जाना है। एक जुलाई से पौधा रोपण का कार्य शुरू करते हुए इस कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी पीओ, वन प्रमंडल एवं नर्सरी से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर सभी संबंधित एवं अंचाधिकारी को शीध्र भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। व्यक्तिग शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित मासिक लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लाभुकों का लंबित प्रोत्साहन राशि, आधार अपडेशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया। आगंनबाड़ी केन्द्र के निर्माण को लेकर भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंचाधिकारी से समनव्य स्थापित कर सरकारी एवं नीजी भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त , श्री मनोज कुमार, डीआरडीए निदेशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पीओ, सभी प्रखंड काॅडिनेटर एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

प्रारंभ: 23/06/2020 समाप्ति: 29/06/2020

स्थान: Collectorate, Araria.