!!!!समाहरणालय अररिया!!!! ( जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :—- “सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें” डीएम। जिला अधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन को शत प्रतिशत ,हाट बाजार ,बैंक, एटीएम ,जन वितरण प्रणाली दुकान, एलपीजी गैस एजेंसी ,दवा दुकान किराना दुकानो पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को माईकिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक , श्री धुरत सायली,अपर समाहर्ता , श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त , श्री मनोज कुमार,प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री दिलीप सरकार एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।
पबलिश्ड : 24/04/2020
COVID-19 COVID-19
विवरण देखें
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 16 अप्रैल 2020- समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए घर-घर सर्वे कार्य हेतु सभी बीएचएम, बीसीएम, एमओआईसी, सीडीपीओ एवं डेवलपमेन्ट पार्टनर तथा जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों के 328 चिन्हित गाॅवो का सर्वे किया जाएगा । सर्वे कार्य में आशा,आंगनबाड़ी,तथा ए एन एम एवं संबंधित उत्प्रेरक द्वारा पल्स पोलियो अभियान के सूक्ष्म कार्ययोजना केे आधार पर किया जाना है। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है इस हेतु दो सदस्यीय दल का गठन किया जायेगा। दल द्वारा प्रथम पांच दिनों में सभी घरों का प्रथम सर्वे तथा अगले तीन दिनों में उन सभी घरों में दोबारा सर्वे का कार्य किया जायेगा। इसके लिए सर्वे दल को प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया है। सर्वेक्षण दल को प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें घर के मुखिया का नाम, घर में उपस्थित सदस्यों का नाम, मोबाईल नम्बर, एक मार्च 2020,से अबतक विदेश भ्रमण किया गया है या नहीं, अन्य राज्यों में भ्रमण किया गया है या नहीं, बुखार खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी पाये जाने वाले सदस्य की विवरणी अंकित करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिलान्तर्गत विदेश (नेपाल सहित) से आये हुए लोगों का नाम इसमें दर्ज किया जायेगा। वहीं पर्यवेक्षक दल द्वारा प्रतिदिन कम से कम दो बार पर्यवेक्षण का कार्य किया जना है।ताकि विवरणी तैयार करने में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो एवं सर्वे कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके। पर्यवेक्षक दल अपने सर्वे दल के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक दवा दुकान एवं सामुदायिक/ग्रामीण चिकित्सक से सम्पर्क कर बुखार के साथ खांसी अथवा सांस लेने में पारेशानी वाले मरीजों की पूर्ण विवरणी के साथ ही दवा देने का निर्देशित किया गया है। सर्वेक्षण दल प्रपत्र में एकत्रित करेंगे। प्रत्येक दल कर्मी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कीट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें 10 पीस मास्क (3 लेयर), 10 पीस गल्ब्स (नान स्ट्राॅयल) एवं एक साबुन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में लगाये जा रहे सभी कर्मियों को पांच दिन के सर्वे कार्य समाप्ति उपरांत छठे दिन निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी सर्वे दल को संबंधित प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचाधिकारी, थानाध्यक्ष, एवं संबंधित पदाधिकारीगण का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाय, ताकि सर्वे कार्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के आम लोगों से अपील किया गया कि इस सर्वेक्षण कार्य में सर्वेक्षण दल को सहयोग करें ताकि इस संक्रामक बीमारी को समय पर पहचान कर इसकी उचित इलाज कराया जा सके ।कोरोना वायरस से डरें नहीं सहयोग करें और सुरक्षित रहें । उक्त कार्य में लगे सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाकर इस कार्य में बेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया ।ताकि कोई भी व्यक्ति इस संक्रामक बीमारी से प्रभावित नहीं हो सके ।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, निर्देशक डीआरडीए ,सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम एवं डेवलपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पबलिश्ड : 16/04/2020
COVID-19 विवरण देखें
।।।समाहरणालय अररिया ।।। (जिला जनसंपर्क कार्यालय ) प्रेस विज्ञप्ति :————- –दिनांक 15 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा जिले में बन रहे पुल -पुलिया की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण किया गया जो त्रिसुलिया मदनपुर पलासी रोड इस रोड में 5 पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है तथा कटाव एवं डायवर्शन का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद NH 57 तथा डेहटी पुल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हो रहे कटाव को भी मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य को 15 जून 2020 तक हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, आपदा प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पबलिश्ड : 15/04/2020
Dm विवरण देखें
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यलय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक-15.04.2020 कोवीड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई-2020 तक बढ़ाये जाने के बाद जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिले में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी, कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक सेवाओं के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा नहीं रोके जाने का निर्देश दिया गया। उत्पाद इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पास अनिवार्य होगा। इन कर्मियों के पास पर उनके आगमन एवं प्रस्थान का समय, मार्ग अंकित होना आवश्यक होगा। वहीं बाजार समिति फॉरबिसगंज परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया गया। सभी थोक विक्रेताओ को निदेशित किया गया कि सभी तरह की आवश्यक वस्तुओं को नियमित रूप से मंगवाया जाय, ताकि बाजार में किसी तरह की किल्लत नहीं हो। जिलाधिकारी द्वारा सभी थोक विक्रेताओं को व्यपार जारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर संबंधित पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर व्यपार शुरू कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चूड़ा मिल को चालू कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ जिले में दाल एवं सरसों तेल के आवश्यकता एवं उपलब्ता का आकलन करने का निर्देश दिया गया। सभी तरह के थोक एवं खुदरा व्यापार में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन हर हालत में करने का निर्देश सभी व्यापारियों एवं थोक विक्रेताओं को दिया गया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिले में आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता में कमी नहीं हो ताकि आम जनमानस को किसी तरह को परेशानी झेलना नहीं पड़े। इस बैठक में अपर समाहर्ता, कॉमर्स ऑफ चेम्बर्स के चेयरमैन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, थोक विक्रेता एवं चूड़ा मिल के संचालक मौजूद थे।
पबलिश्ड : 15/04/2020
covid-19 विवरण देखें
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति::——– अररिया:—- 13 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक, श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा एमओआईसी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ लागू लॉक डाउन के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लागू लाॅक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किए जाने की सूचना पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया । अग्रणी बैंक प्रबंधक अररिया को बैंक के विभिन्न शाखाओं में राशि निकासी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रणनीति के तहत राशि की निकासी करने के लिए व्यवस्था कराने का कई आवश्यक निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर रणनीति के तहत राशि बैंकों से निकासी के लिए लोगों को प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के सीएसपी केन्द्रों पर एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारातम्क कार्य करने का निर्देश दिया गया। खाताधारियों के बीच राशि वितरण हेतु वार्डवार तैयार रोस्टर का प्रचार-प्रसार संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत के जनप्रनिनिध से समन्वय बनाकर कराने का निर्देश दिया गया, ताकि अनावश्यक बैंक एवं सीएसपी केन्द्रों पर भीड़ इकट्ठा न हो। समीक्षा के दौरान राशन वितरण को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जोन में बांटे गए पंचायतों के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां-जहा राशन का उठाव हो गया है वहां अभिलंब राशन वितरण सुनिश्चित करें। शेष डीलरों को राशन का उठाव अविलंब करने का निर्देश दिया गया। ताकि जरूरतमंदों को समय पर राशन का वितरण किया जा सके ।संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को राशन वितरण का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया । यदि राशन वितरण में किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर उसका निष्पादन अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर इस सप्ताह बाहर से आये हुए सभी संदिग्ध लोगों को ट्रेक कर, स्कूल क्वॉरेंटाइन में रखे जाने का निर्देश दिया। पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी तरह के आवश्यक सामग्रियों के वितरण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर पंचायतो में लगने वाले हाट-बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करावें। सभी बीडीओ को पंचायत में संचालित स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर की नियमित साफ-सफाई को लेकर पंचायत के मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को अन्तर जिला बाॅर्डर, नेपाल सीमा से लगे बाॅर्डर पर गहन निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही साथ बाजार, चैक-चैराहों पर अनावश्यक एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रण में करने का निर्देश दिया और जिले में लॉक डाउन को पूर्ण रूप से अनुपालन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है। वीडियो कान्फ्रेेंस में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीपीएम हेल्थ, आईटी प्रबंधक,, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पबलिश्ड : 13/04/2020
covid-19 विवरण देखें
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 11 अप्रैल 2020,- जिलाधिकारी,श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोवीड:-19 को लेकर गहन समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजितम किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं कारगर प्रगति को लेकर संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर तथा विदेशों से आने वाले व्यक्तियों को संबंधित प्रखंड अन्तर्गत संचालित स्कूलों में Quarantine सेंटर में मेडिकल जाँच कराकर रखा गया है। इसके लिए सभी Quarantine सेंटर में नियमित मेडिकल जाँच एवं शुद्ध पेयजल, भोजन सुलभ कराया गय। है। संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवश्यक मास्क, सेनिटाइजर साबुन एवं अन्य मेडिकल सामग्री दिया जा रहा है। Quarantine सेंटर में रौशनी एवं साफ-सफाई नियमित रूप से उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि होम Quarantine एवं स्कूल Quarantine सेंटर में रखे गये लोगों को मेडिकल टीम द्वारा नियमित रुप से जाँच करने एवं इन लोगों के लिए कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक मास्क/साबुन/सेनिटाईजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त सामग्री की कमी नहीं है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो सुनिश्चित करेंगे। बैंक एवं सीएसपी बैंकों में राशि की निकासी को लेकर लाभुकों को सोशल डिस्टेंसिग के अनुपालन कराने को लेकर सीएसपी के साथ वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, वार्ड सदस्य के साथ बैठ कर वार्डवार निर्धारित कर लाभुकों को राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है। राशन कार्डधारियों को ससमय हर हालत में राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर नजर रखें कि निर्धारित दर एवं मात्रा अनुसार अनाज मुहैया कराए। गैस एजेंसी तथा सीएसपी बैंक में भीड़ इकट्ठा नहीं हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को सीएसपी प्रबंधक एवं गैस एजेंसी प्रबंधक के साथ तथा वार्ड सदस्य के साथ समन्वय बनाकर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के साथ राशि की भुगतान तथा गैस सिलेंडर का वितरण लाभुकों को हर हालत में कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके लिए वाहन चेकिंग नियमित रूप से करें और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक करें।साथ ही साथ कालाबाजारी को हर हालत में नियंत्रण में रखें कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, गोपनीय प्रभारी, सिविल सर्जन ,पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।
पबलिश्ड : 11/04/2020
covid-19 विवरण देखें
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- (१)अररिया 07 अप्रैल 2020,- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन तथा आमलोगों के आवश्यक सामग्रीयो की सुबिधा और लांक डाउन के दौरान विदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासीश्रमिको जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन एवं स्कूलो में संचालित क्वांरेंटाइन में रखा गया है को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेश्म में वीडियो काॅन्फ्रेेंस के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,एम ओ आई सी , एवं बीसीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिय गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड़ों में बनाये गये Quarantine सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए मास्क, साबुन, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दो समय भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। स्कूल Quarantine मे रहने वाले लोगों का (किस राज्य से आये हैं) राज्य के अनुसार अलग-अलग रजिस्टर में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। ईन सभी व्यक्तियों का प्रत्येक दिन डॉक्टर से मेडिकल जाँच सुनिश्चित करें। सभी बीडीओ को लगातार कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए पंचायतों में युद्ध स्तर पर गहन प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया गया है।जिले के सभी दवा दुकानदारों को निर्देशित करें कि बुखार के साथ सर्दी खासी का कोई भी मरीज आता है तो इसकी सूचना फौरन संबंधित प्रभारी को दें, ताकि उसकी जाँच ससमय कराया जा सके। इसे अति आवश्यक समझा जाय। सभी बीडीओ एवं अंचाधिकारी को अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री आपूर्ति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ खाद्य कालाबाजी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, फोटो पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। सरकार द्वारा लाभुकों को सहायता के रूप में जो राशि उनके खाते में दी गई है उसके भुगतान को लेकर सोशल डिस्टेंस की दूरी बनाकर भुगतान करने के लिए एलडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बैंक एवं सी0एस0पी संचालकों को वार्ड वार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिलास्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि हेल्पलाईन कोषांग में अबतक प्राप्त 444 काॅल प्राप्त हुए हैं जिसमें 404 का निष्पादन किया गया है। बताया गया कि जिले के सभी पंचायतों में कुल 58 Quarantine सेंटर संचालित हैं। इसमें कुल 720 लोगों को प्रारंभिक जाँच के बाद Quarantine में रखा गया है। मौक पर एडीएम, डीडीसी, सीएस,ओएसडी, डीपीएम, डीआईओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। (२)जिला पदाधिकारी की ओर से जिले के आम लोगों से अपीलः- लाॅकडाउन के दौरान आमजनमास को राहत देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव आपकी मदद के लिए कटिबद्ध है। इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग को दर किनार कर लोग बैंक की विभिन्न शाखाओं पर राशि निकासी को लेकर भीड़ एकत्रित करते नजर आ रहे हैं, जो एहतियातन आपके एवं आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आप सभी लोगों से अपील है कि बैंकों में , सोशल डिस्टेंसिग यानी ( एक मीटर की दूरी बनाकर)का पालन करें, । राशि कि कमी नहीं है । इसको रोना वायरस महामारी में अपना भरपूर सहयोग दें। सभी बैंक एवं सीएसपी संचालकों को वार्ड वार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है ।ताकि अपको संक्रमण का कोई खतरा नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सुरक्षित रहकर रूपये निकसी की जा सके। इसे सुनिश्चित कराने के लिए एलडीएम (अग्रणी बैंक प्रबंधक) को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
पबलिश्ड : 07/04/2020
covid-19 covid-19 covid-19
विवरण देखें
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया :-04 अप्रैल 2020,- कोरोना वायरस संक्रमण के राहत बचाव कार्य हेतु सुन्दर मठ न्यास समिति, सुन्दरनाथ धाम, सुंदरी कुर्साकांटा की ओर से शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में समिति के सदस्य सह पत्रकार हेरम कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच को माननीय, मुख्यमंत्री के राहत कोष के लिए 1,01,000 (एक लाख एक हजार) रूपये का बैंक ड्राफ्ट हस्तगत कराया गया। इस अवसर पर जिलधिकारी ने सुन्दरी मठ-न्यास समिति के सभी गणमान्य सदस्यों को साधुवाद दिया।
पबलिश्ड : 04/04/2020
covid-19 विवरण देखें
।समाहरणालय अररिया । (जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 4 अप्रैल 2020. अररिया:- जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जिले में किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा, सभी वरीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी एमओआईसी के साथ की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पबलिश्ड : 04/04/2020
COVID-19 covid-19
विवरण देखें