बंद करे

पिछलीआयोजन

चित्र उपलब्द नहीं है
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- (१)अररिया 07 अप्रैल 2020,- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन तथा आमलोगों के आवश्यक सामग्रीयो की सुबिधा और लांक डाउन के दौरान विदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासीश्रमिको जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन एवं स्कूलो में संचालित क्वांरेंटाइन में रखा गया है को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेश्म में वीडियो काॅन्फ्रेेंस के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,एम ओ आई सी , एवं बीसीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिय गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड़ों में बनाये गये Quarantine सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए मास्क, साबुन, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दो समय भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। स्कूल Quarantine मे रहने वाले लोगों का (किस राज्य से आये हैं) राज्य के अनुसार अलग-अलग रजिस्टर में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। ईन सभी व्यक्तियों का प्रत्येक दिन डॉक्टर से मेडिकल जाँच सुनिश्चित करें। सभी बीडीओ को लगातार कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए पंचायतों में युद्ध स्तर पर गहन प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया गया है।जिले के सभी दवा दुकानदारों को निर्देशित करें कि बुखार के साथ सर्दी खासी का कोई भी मरीज आता है तो इसकी सूचना फौरन संबंधित प्रभारी को दें, ताकि उसकी जाँच ससमय कराया जा सके। इसे अति आवश्यक समझा जाय। सभी बीडीओ एवं अंचाधिकारी को अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री आपूर्ति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ खाद्य कालाबाजी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, फोटो पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। सरकार द्वारा लाभुकों को सहायता के रूप में जो राशि उनके खाते में दी गई है उसके भुगतान को लेकर सोशल डिस्टेंस की दूरी बनाकर भुगतान करने के लिए एलडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बैंक एवं सी0एस0पी संचालकों को वार्ड वार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिलास्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि हेल्पलाईन कोषांग में अबतक प्राप्त 444 काॅल प्राप्त हुए हैं जिसमें 404 का निष्पादन किया गया है। बताया गया कि जिले के सभी पंचायतों में कुल 58 Quarantine सेंटर संचालित हैं। इसमें कुल 720 लोगों को प्रारंभिक जाँच के बाद Quarantine में रखा गया है। मौक पर एडीएम, डीडीसी, सीएस,ओएसडी, डीपीएम, डीआईओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। (२)जिला पदाधिकारी की ओर से जिले के आम लोगों से अपीलः- लाॅकडाउन के दौरान आमजनमास को राहत देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव आपकी मदद के लिए कटिबद्ध है। इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग को दर किनार कर लोग बैंक की विभिन्न शाखाओं पर राशि निकासी को लेकर भीड़ एकत्रित करते नजर आ रहे हैं, जो एहतियातन आपके एवं आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आप सभी लोगों से अपील है कि बैंकों में , सोशल डिस्टेंसिग यानी ( एक मीटर की दूरी बनाकर)का पालन करें, । राशि कि कमी नहीं है । इसको रोना वायरस महामारी में अपना भरपूर सहयोग दें। सभी बैंक एवं सीएसपी संचालकों को वार्ड वार रोस्टर बनाकर लाभुकों को राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है ।ताकि अपको संक्रमण का कोई खतरा नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सुरक्षित रहकर रूपये निकसी की जा सके। इसे सुनिश्चित कराने के लिए एलडीएम (अग्रणी बैंक प्रबंधक) को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

प्रारंभ: 07/04/2020 समाप्ति: 10/04/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -05.05.2020, कोविड-19 को लेकर जिले में कोटा एवं अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के बुधवार को पूर्वाहन में रेल मार्ग से आरएस रेलवे स्टेशन अररिया पहुंचने की संभावना को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमारी सीएच एवं पुलिस अधीक्षक धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से सुविधाओं एवं साधन तथा विधि व्यवस्था को लेकर आरएस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कोटा से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक कार्य एवं सामग्री को ससमय सुलभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि आने वाले सभी छात्र एवं प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराने के पश्चात छात्रों को उनके अभिभावक से घोषणा पत्र भरवाने के बाद उन्हें 21 दिनों तक होम क्वारेंटाईन में रहना अनिर्वाय होगा और लाॅकडाउन का पालन करना होगा। जबकि प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग के पश्चात संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाईन सेंटर में उन्हें 21 दिनों तक रहना होगा। समय-समय पर नियमित रूप से मेडिकल जाॅच, खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था, रौशनी एवं साफ-सफााई तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग हर हालत में कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अपर समाहत्र्ता अनिल कुमार ठाकुर, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 05/05/2020 समाप्ति: 05/05/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक -05.05.2020, जिले में दिनांक-02.05.2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के पुष्टि होने के बाद अररिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 10, 11, 12, 13 एवं 14 को Contanment zone घोषित कर तीन किलोमीटर तक सील करते हुए बैरिकेटिंग तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु चिन्हित 27 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा मंगलवार कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय गठित कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र के सभी लोगों के लिए आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर आपूर्तिकर्ताओं को चिन्हित कर पास दे दिया गया है ।ताकि उस क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कोविड-19 को लेकर लागू लाॅकडाउन एवं हाॅटस्पाॅट स्थलों की गहन सामीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में रहने वाले सभी घरों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग कराई जा रही है। आजतक किसी भी व्यक्ति में सेनटम नहीं पाया गया है। कल तक उस क्षेत्र के सभी घरों का मेडिकल सर्वे टीम द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्र तथा स्मपूर्ण जिले के लोग को”आरोग्य एप “अपलोड कर अपनी सुरक्षा के बारे में कोविड-19 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अन्य राज्यों से आने वाले छात्र एव प्रवासी मजदूरों को संबंधित प्रखंड में संचालित क्वारेंटाईन सेंटर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी वाहन चालक एवं खलासी के लिए अगल रहने के लिए समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिग के साथ लागू लाॅडाउन के नियमों का पालन करते हुए पंडाल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि चिन्हित क्वारेंटाईन सेंटरों एवं काॅलेज परिसर अररिया में पर्याप्त संख्या में शौचालय का निर्माण कल तक हर हालत में करना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रखंड अंतर्गत संचालित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश वरीय पदाधिकारी को दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अपर समाहत्र्ता अनिल कुमार ठाकुर, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन संपमर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 05/05/2020 समाप्ति: 05/05/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।समाहरणालय अररिया । (जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक 4 अप्रैल 2020. अररिया:- जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जिले में किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा, सभी वरीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी एमओआईसी के साथ की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

प्रारंभ: 04/04/2020 समाप्ति: 10/04/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया :-04 अप्रैल 2020,- कोरोना वायरस संक्रमण के राहत बचाव कार्य हेतु सुन्दर मठ न्यास समिति, सुन्दरनाथ धाम, सुंदरी कुर्साकांटा की ओर से शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में समिति के सदस्य सह पत्रकार हेरम कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच को माननीय, मुख्यमंत्री के राहत कोष के लिए 1,01,000 (एक लाख एक हजार) रूपये का बैंक ड्राफ्ट हस्तगत कराया गया। इस अवसर पर जिलधिकारी ने सुन्दरी मठ-न्यास समिति के सभी गणमान्य सदस्यों को साधुवाद दिया।

प्रारंभ: 04/04/2020 समाप्ति: 10/04/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यलय) “अररिया, 04 मई 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित वरीय पदाधिकारि, कार्यपालक अभियंता एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता तथा चिकित्सा पदाधिकारी को संभावित बाढ़ को लेकर सभी आवश्यक तैयारी निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूर्ण करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ‌कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण,आरसीडी, आरडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधिन पुल-पुलियों, आश्रय स्थल ,डाइयवर्सन, बांध एवं तट- बंधन तथा क्षतिग्रस्त सडको के मरम्मति का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त वर्षा मापक यंत्र, सरकारी एवं निजी नाव की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, पोलोथिन शीट की उपलब्धता, मानव दवा एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारे की उपलब्धता, शरण स्थलों की पहचान, पेयजल की उपलब्धता, तटबंध की सुरक्षा, गोताखोरों की पहचान आदि की गहन समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को संभावित बाढ़ के पूर्व बेहतर ढंग से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी करने की हिदायत दी गई है।

प्रारंभ: 04/05/2020 समाप्ति: 04/05/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।।समाहरणालय अररिया।।। (जनसंपर्क कार्यालय ) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक :-03.05.2020, अन्य राज्यों एवं हॉटस्पॉट स्थानों से प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के घर वापसी को लेकर जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश के आलोक में अररिया कॉलेज परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है। रविवार को जिलाधिकारी द्वारा बनाये गए कोषांग का निरीक्षण किया गया। यहां से जिले में आए हुए प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों को बस से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा वाहन कोषांग में बस चालक एवं प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक अल्पहार, भोजन तथा आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नरपतगंज बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। जहां जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के घर वापसी होने की संभावना के मद्देनजर रेल, बस एवं अन्य माध्यमों एवं संसाधन से आने वाले लोगों का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने भी सुरक्षित रहने का तथा सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क तथा अन्य आवश्यक उपायों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया । कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किए गये है। बाॅर्डर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, श्री शंभू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 03/05/2020 समाप्ति: 03/05/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -: प्रेस विज्ञप्ति :- दिनांक- 03 सितम्बर 2020 “””आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सिकटी एवं जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारी, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी -सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ को निर्देशित किया गया कि समय रहते चुनाव से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को संपन्न करना सुनिश्चित करें। एक बार फिर मतदाता सूची में महिलाओं का लिंगानुपात में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में एक भी योग्य महिलाओं का नाम छूटना नहीं चाहिए। सभी बूथों पर आगामी 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों का नाम अगर किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ को ससमय बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में ऐसे नामों को विलोपित करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ मौजूद थे।

प्रारंभ: 03/09/2020 समाप्ति: 08/09/2020

स्थान: Araria.