बंद करे

पिछलीआयोजन

चित्र उपलब्द नहीं है
समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:- 31 मार्च 2020 अररिया 31 मार्च, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेशम में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा एमओआईसी के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों को लेकर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को सकारातम्क कार्य करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि मार्च माह में विदेश एवं अन्य राज्यों से आये हुए सभी संदिग्ध लोगों को ट्रेक करें। कोरोना संक्रमण से संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करावें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित समय पर वीडियो कान्फ्रेेंस में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। निदेश दिया गया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस का सिंटम दिख रहा हो वैसे लोगों को आईसोलेशन में रखा जाय। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। सभी वरीय प्रभारी को अपने-अपने कोषांग का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी को अपने अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति गंभीरता से कार्यों का निष्पादन करने की हिदायत दी गई। साथ ही साथ जिन कोषांग के वरीय प्रभार में पहले सिविल सर्जन को नामित किया गया था अब उनके स्थान पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार को नामित किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन को हिदायत दी गई कि वे अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति मुस्तैदी से कार्य का निर्वहन करें। समीक्षा के क्रम में प्रवासी मजदूर कोषांग से श्रम अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्य राज्य से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को, जिनमें अररिया जिले के भी लोग शामिल होगे, उन्हें संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्थित क्वारंटाईन सेन्टर तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस कार्य हेतु जिला से सटे जिला बाॅर्डरों पर बाॅर्डर चेक पोस्ट क्रमशः प्रथमिक विद्यालय, लहटोरा, चातर (पूर्णिया-अररिया बाॅर्डर), सरला सत्यानारायण महाविद्यालय, नरपतगंज (अररिया-सुपौल बाॅर्डर), प्राथमिक विद्यालय कोहवारा विशनपुर, हेमनगर (रानीगंज-पूर्णिया बाॅर्डर), नवसृजित प्रथमिक विद्यालय, बुद्याई सरदार टोला वार्ड न0 10 कुशमौल भरगामा (अररिया-सुपौल बाॅर्डर), उत्क्रमित मध्य विद्यालय केसर्रा (अररिया-किशनगंज बाॅर्डर) बनाया गया है। बोर्डर चेक पोस्ट पर आ रहे लोगों का सर्व प्रथम पंजीकरण एवं चिकित्सीय व्यवस्था कर जाॅच करने निर्देश दिया गया। जिनमें कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर, उन्हें बोर्डर पर ही चिन्हित स्कूलांे निर्धारित समय तक क्वारंटाईन में रखे। लोगों को चिन्हित स्कूलों तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मदेारी वाहन कोषांग की होगी। जाॅच में संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें तत्काल अररिया/फारसिबगंज सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजना सुनिश्चित करें। कोविड-19 बाॅर्ड चेक पोस्ट, अररिया जिला के वरीय प्रभार में श्री शंभु कुमार जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेेंस में अपर समाहर्Ÿाा, उप विका आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीा, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रारंभ: 31/03/2020 समाप्ति: 01/04/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया ।। ( जनसंपर्क कार्यालय ) अररिया:——30 अप्रैल 2020, “जिलाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की द्वारा संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पुल-पुलियों, जलासय एवं ग्रामीण संपर्क पथ के निरीक्षण किया गया है। पुल- पुलिया के कटाव, एवं बांधों एवं तटबंधो को तथा सड़क एवं ग्रामीण संपर्क पथो को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि वेहतर ढंग से मरम्मती का कार्य सुनिश्चित किया जा सके। फारबिसगंज के सीताधार जलासय का भी निरीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यपालक अभियंता को कारगर कार्रवाई अभिलंब करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

प्रारंभ: 30/04/2020 समाप्ति: 01/05/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
||समाहरणालय अररिया|| (जिला जन-संपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक- 30.06.2020 जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कोविड-19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए मास्क की आपूर्ति को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जीविका डीपीएम से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी पंचायतों में मास्क वितरण हर हाल सुनिश्चित किया जाय। पंचायत स्तर पर मास्क की खरीद जीविका संगठन से ही करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए 3927 लोगों का सेम्पल भेजा गया है। इसमें 2854 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है। 1044 सेम्पल का परिणाम आना शेष है। जिला में अभी तक 121 पोजेटिव मरिजो की पहचान की गई है। इसमें से 101 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। एक्टिव मरिजों की संख्या वर्तमान में 19 है। जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया कि होम क्वॉरंटाइन में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से हेल्थचेकप एवं निर्धारित लक्ष्य अनुसार सेंपल कलेक्शन कराना और विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

प्रारंभ: 30/06/2020 समाप्ति: 30/07/2020

स्थान: Collectorate, Araria.

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय अररिया।। (जिला सूचना एवं जन सम्पर्क, कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक 30 मार्च 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अररिया जिले के श्रमिक, जो अन्य राज्य में फंसे हुए उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा प्रवासी मजदूर कोषांग का गठन किया गया है। यह कोषांग श्रम अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में कार्यरत रहेगा। जिला हेल्प लाईन कोषांग के दूरभाष संख्या 06453-222309, 06453-222306, 06453-222307, 06453-222308, 06453-222310, 06453-222311 सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना को अररिया जिले के श्रमिक, जो अन्य राज्य में फंसे हुए हैं ‌,,उनकी शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा। प्रवासी मजदूर कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री नुनुलाल चैधरी, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, अररिया एवं वरीय प्रभारी मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त, अररिया को बनाया गया है।

प्रारंभ: 30/03/2020 समाप्ति: 30/03/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।।।समाहरणालय अररिया ।। (जनसंपर्क कार्याल ) अररिया:-29 अप्रैल 2020 को जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई विभाग, आरडब्ल्यूडी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी नदियों के बांधों एवं तटबंधो का भौतिक निरीक्षण कर अतिक्रमण की सूची 15 दिनों के अंदर समर्पित करना सुनिश्चित करें ।ताकि ससमय संभावित बाढ़ के पूर्व सभी बांधों एवं तटबंधो की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

प्रारंभ: 29/04/2020 समाप्ति: 29/04/2020

स्थान: Collectorate,Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।। समाहरणालय अररिया।। (जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक 28 मार्च 2020 जिला अररिया, दिनांक 28 मार्च 2020, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन को शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेशम मेें वीडियो काॅन्फ्रेंसि के माध्यम से सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एमओआईसी, सीडीपीओ के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों की प्रगति की गहन समीक्षा प्रखंड वार की गई। साथ ही साथ कोरोना वायरस संक्रमण से आम लोगों को जागरूक एवं लागू लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर कारगर एवं बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर बल दिया गया। प्रचार-प्रसार कर लागातर इस महामारी/आपदा से लोगों को अवगत कराने और इससे सुरक्षित रहने के उपाय पर भी प्रकाश डाले। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 75 प्रतिशित कार्डधारियों को राशन सुलभ करा दिया गया है। शेष कार्डधारियों को खाद्यान आपूर्ति की कार्रवाई तीव्र गति से की जा रही है। प्रखंडस्तर पर टीम गठित कर जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं हाट-बाजारों तथा चैक-चैराहों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर सामग्री नहीं बेची जा सके। किसी भी आवश्यक खाद्यान सामग्री के वाहनों के परिचालन को लाॅकडाउन की परिधि से बाहर रखा गया है। आमलोग बाजार तथा दुकान पर 1 मीटर की दूरी बनाकर सामग्री का क्राय करें इसके लिए भी हाट-बाजारों में दुकानों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जिला आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि आपदा राहत केन्द्र के माध्यम से बेसहारा एवं निराश्रितों के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवासन का भी प्रबंध किया गया है। सिविल सर्जन अररिया को निर्देशित किया गया कि प्रयाप्त संख्या में मास्क एवं सेनिटाईजर तथा आवश्यक मेडिकल सामग्री की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को सघन छापामारी, वाहन चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक खाद्य पदार्थों के वाहन तथा मीडिया प्रतिनिधि को लॉक डाउन की परिधि से बाहर रखा गया है, इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों पर निर्धारित मूल्य तालिका अंकित करावें। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया/फारबिसगंज, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांगों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रारंभ: 29/03/2020 समाप्ति: 29/03/2020

स्थान: Collectorate, Araria

चित्र उपलब्द नहीं है
।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 28 अप्रैल 2020- सोशल मीडिया पर अररिया जिले में एक कोविड-19 का पोजेटिव मरीज पाये जाने को लेकर एक संदेश वायरल हो रहा है। जिससे कारण लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन छपरा द्वारा बतया गया कि यह व्यक्ति चिकनी कमलदाहा, अररिया का रहने वाला है। परंतु यह व्यक्ति अररिया से 28 जनवरी 2020 को ही बलिया (यूपी) में काम करने के लिए गया हुआ था। जब ये बलिया से घर लौट रहे थे तो इन्हें छपरा जिला प्रशासन द्वारा बाॅर्डर पर ही रोका गया। जिसके बाद जिला प्रशासन छपरा द्वारा इनका मेडिकल जाँच कराया गया, तो वे कोरोना पोजेटिव पाये गये। इन्हें जिला प्रशासन छपरा द्वारा आईसोलेशन में रखा गया है। उनका गहन उपचार छपरा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसिलए जिले के आम जनमानस से अपील है कि घभराने की जरूरत नहीं है। अभी तक अररिया जिले में एक भी कोरोना पोजेटिव केस नहीं पाया गया है। अररिया जिला प्रशासन द्वारा अबतक 157 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया है। जिसमें से 150 का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। जबकि शेष सेम्पल की जाँच रिपोर्ट प्रत्याशा में है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल सेंदश भ्रामक है। हमे घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन जिले के आमजनमानस की रक्षा एवं सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग है।

प्रारंभ: 28/04/2020 समाप्ति: 29/04/2020

स्थान: Collectorate, Araria.