जैव बिविधता उद्यान कुसियारगाँव
बिहार का पहला बायोडाइवर्सिटी पार्क अररिया के कुसियारगांव में बन कर तैयार हो गया है। इसके बनने से जहां शोधकर्ताओं के लिए एक राह खुला है। वहीं ये पार्क पर्यटन को भी काफी बढ़ावा दे रहा है। जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमाटर की दूरी पर एनएच-57 पर होने के कारण दूर से आने जाने वालों के नजर से ये पार्क बच नहीं पाता है।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
अररिया से निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 150 किमी दूर है |
ट्रेन द्वारा
देश के अन्य प्रमुख शहरों से अररिया के लिए नियमित ट्रेन उपलब्ध है। नजदीकी रेलवे स्टेशन अररिया कोर्ट और अररिया आर० एस० है |
सड़क के द्वारा
देश के अन्य प्रमुख शहरों से अररिया स्थित जीरो माइल बस अड्डा तक नियमित बसें हैं. जहाँ से जैव बिविधता उद्यान कुसियारगाँव महज 10 किमी कि दूरी पर है |