।। समाहरणालय अररिया।। (जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक 28 मार्च 2020 जिला अररिया, दिनांक 28 मार्च 2020, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन को शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री धुरत सायली द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेशम मेें वीडियो काॅन्फ्रेंसि के माध्यम से सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एमओआईसी, सीडीपीओ के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों की प्रगति की गहन समीक्षा प्रखंड वार की गई। साथ ही साथ कोरोना वायरस संक्रमण से आम लोगों को जागरूक एवं लागू लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर कारगर एवं बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर बल दिया गया। प्रचार-प्रसार कर लागातर इस महामारी/आपदा से लोगों को अवगत कराने और इससे सुरक्षित रहने के उपाय पर भी प्रकाश डाले। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 75 प्रतिशित कार्डधारियों को राशन सुलभ करा दिया गया है। शेष कार्डधारियों को खाद्यान आपूर्ति की कार्रवाई तीव्र गति से की जा रही है। प्रखंडस्तर पर टीम गठित कर जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं हाट-बाजारों तथा चैक-चैराहों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर सामग्री नहीं बेची जा सके। किसी भी आवश्यक खाद्यान सामग्री के वाहनों के परिचालन को लाॅकडाउन की परिधि से बाहर रखा गया है। आमलोग बाजार तथा दुकान पर 1 मीटर की दूरी बनाकर सामग्री का क्राय करें इसके लिए भी हाट-बाजारों में दुकानों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जिला आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि आपदा राहत केन्द्र के माध्यम से बेसहारा एवं निराश्रितों के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवासन का भी प्रबंध किया गया है। सिविल सर्जन अररिया को निर्देशित किया गया कि प्रयाप्त संख्या में मास्क एवं सेनिटाईजर तथा आवश्यक मेडिकल सामग्री की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को सघन छापामारी, वाहन चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक खाद्य पदार्थों के वाहन तथा मीडिया प्रतिनिधि को लॉक डाउन की परिधि से बाहर रखा गया है, इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों पर निर्धारित मूल्य तालिका अंकित करावें। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया/फारबिसगंज, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांगों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रारंभ : 29/03/2020 समाप्ति : 29/03/2020
स्थान : Collectorate, Araria