।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा) -:प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 11 सितम्बर 2020 आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र हाई स्कूल अररिया, बाजार एवं अररिया पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। पहले दिन पी-1 कार्मिकों को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्देशित किया गया कि ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी मॉक पोल से लेकर चुनाव प्रक्रिया के अंतिम तक जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण गहनता के साथ पूरा करेंगे। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।
प्रारंभ : 11/09/2020 समाप्ति : 24/09/2020
स्थान : High School, Araria