।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 25 अप्रैल 2020- जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच द्वारा शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अररिया से त्रिसुलिया घाट होते हुए मदनपुर, कुर्साकांटा-सिकटी पथ में बनाये जा रहे पुल-पुलिया एवं डायवर्शन का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि कुर्साकांटा-सिकटी पथ में निर्माणधीन चार पुलिया का निर्माण कार्य मेटेरियल उपलब्ध नहीं होने की वजह से बाधित है। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त स्थलों पर ससमय डायवर्शन बनाने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि कि गुणवत्र्ता पूर्ण निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वहीं इस दौरान शहर सुरक्षा बांध का भी निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त बांध की भी शीध्रता से मरम्मति करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
प्रारंभ : 25/04/2020 समाप्ति : 26/04/2020
स्थान : Collectorate,Araria