समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वाले लोगों पर दर्ज होगी एफआईआर: जिला पदाधिकारी अररिया 02 अप्रैल 2020,- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेशम में वीडियो कान्फ्रेेंस के माध्यम से अपुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, एमओआईसी, के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों को लेकर प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा विदेश एवं अन्य राज्यों से आये हुए लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखे जाने को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे प्रदेश से जिले में पहुंचने वाले लोगों को चिन्हित कर मेडिकल जाँच कराने के बाद पंचायत में बने क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है। लेकिन शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग क्वारेंटाइन सेंटर से गायब हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्वरेंटाइन सेंटर से गायब लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफआई दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एक ओर जिला प्रशासन कोरोना वायरस से जागरूकता और बचाव को लेकर विभिन्न प्रकार की सुरक्षात्मक एवं कारगर व्यवस्था में लगी हुई है। इसके बावजूद क्वारेंटाइन सेंटर से गायब होने वाले की पहचान कर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ताकि इस संक्रमण बीमारी को फैलने से रोका जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि जोकीहाट में 41 व्यक्ति, जो बाहर से आये हुए थे उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को लागू लाॅकडाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूपे से छापामारी करने एवं निर्धारित दर से अधिक रूपये पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। हाट-बाजार में एक मीटर की दूरी बनाकर लोगों द्वारा खरीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी को अपने अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति गंभीरता से कार्यों का निष्पादन ससमय करने की हिदायत दी गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्य राज्य से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को, जिसमें अररिया जिले के भी लोग शामिल होगे, उन्हें संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्थित क्वारंटाईन सेन्टर तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। वीडियो कान्फ्रेेंस में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रारंभ : 02/04/2020 समाप्ति : 02/04/2020
स्थान : Collectorate,Araria