बंद करे

||समाहरणालय अररिया|| (जिला जन-संपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्तिःः- दिनांक- 16.06.2020 जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कोविड-19 के रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को सैंपल जांच में तेजी और कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश किया गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 के रोकथाम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी को मस्क वितरण का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है ।लेकिन उनके द्वारा मस्क वितरण से संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि जीविका द्वारा तैयार किए गए मास्क का वितरण पंचायत स्तर पर परिवार कोनिर्धारित संख्या में मास्क एवं साबुन वितरण कराने का निर्देश दिया गया । प्रखंडवार मास्क एवं साबुन वितरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जीविका द्वारा वितरण किए गए मास्क की राशि लंबित है उसका भुगतान कराने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया ।मास्क का क्रय जीविका संगठन से ही क्रय करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण को दिया गया है।संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिवार की संख्या का आकलन कर जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए मास्क का डिमांड अभिलंब करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ।दूसरी ओर समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए 1667 लोगों का सेम्पल भेजा गया है। इसमें 1527 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है। 120 सेम्पल के परिणाम आना शेष है। जिला में अभी तक 83 पोजेटिव मरिजो की पहचान की गई है। इसमें से 73 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये है। जिले में आइसोलेशन में भर्ती कुल मरिजों की संख्या वर्तमान में 09 है। जिलाधिकारी द्वारा क्वॉरंटाइन प्रभारी एवं आइसोलेशन सेल के प्रभारी को निदेशित किया कि सभी व्यक्तियों का नियमित रूप से मेडिकल जांच कराना सुनिश्चित करें। मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूकता करें। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, निर्देशक डीआरडीए,प्रभारी पदाधिकारी आइसोलेशन , जनसंपर्क पदाधिकारी, , तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

प्रारंभ : 16/06/2020 समाप्ति : 16/06/2020

स्थान : Collectorate, Araria.

Covid-19

covid-19