बंद करे

समाहरणालय, अररिया (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 16 अप्रैल 2020- समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए घर-घर सर्वे कार्य हेतु सभी बीएचएम, बीसीएम, एमओआईसी, सीडीपीओ एवं डेवलपमेन्ट पार्टनर तथा जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों के 328 चिन्हित गाॅवो का सर्वे किया जाएगा । सर्वे कार्य में आशा,आंगनबाड़ी,तथा ए एन एम एवं संबंधित उत्प्रेरक द्वारा पल्स पोलियो अभियान के सूक्ष्म कार्ययोजना केे आधार पर किया जाना है। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है इस हेतु दो सदस्यीय दल का गठन किया जायेगा। दल द्वारा प्रथम पांच दिनों में सभी घरों का प्रथम सर्वे तथा अगले तीन दिनों में उन सभी घरों में दोबारा सर्वे का कार्य किया जायेगा। इसके लिए सर्वे दल को प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया है। सर्वेक्षण दल को प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें घर के मुखिया का नाम, घर में उपस्थित सदस्यों का नाम, मोबाईल नम्बर, एक मार्च 2020,से अबतक विदेश भ्रमण किया गया है या नहीं, अन्य राज्यों में भ्रमण किया गया है या नहीं, बुखार खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी पाये जाने वाले सदस्य की विवरणी अंकित करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिलान्तर्गत विदेश (नेपाल सहित) से आये हुए लोगों का नाम इसमें दर्ज किया जायेगा। वहीं पर्यवेक्षक दल द्वारा प्रतिदिन कम से कम दो बार पर्यवेक्षण का कार्य किया जना है।ताकि विवरणी तैयार करने में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो एवं सर्वे कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके। पर्यवेक्षक दल अपने सर्वे दल के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक दवा दुकान एवं सामुदायिक/ग्रामीण चिकित्सक से सम्पर्क कर बुखार के साथ खांसी अथवा सांस लेने में पारेशानी वाले मरीजों की पूर्ण विवरणी के साथ ही दवा देने का निर्देशित किया गया है। सर्वेक्षण दल प्रपत्र में एकत्रित करेंगे। प्रत्येक दल कर्मी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कीट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें 10 पीस मास्क (3 लेयर), 10 पीस गल्ब्स (नान स्ट्राॅयल) एवं एक साबुन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में लगाये जा रहे सभी कर्मियों को पांच दिन के सर्वे कार्य समाप्ति उपरांत छठे दिन निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी सर्वे दल को संबंधित प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचाधिकारी, थानाध्यक्ष, एवं संबंधित पदाधिकारीगण का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाय, ताकि सर्वे कार्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के आम लोगों से अपील किया गया कि इस सर्वेक्षण कार्य में सर्वेक्षण दल को सहयोग करें ताकि इस संक्रामक बीमारी को समय पर पहचान कर इसकी उचित इलाज कराया जा सके ।कोरोना वायरस से डरें नहीं सहयोग करें और सुरक्षित रहें । उक्त कार्य में लगे सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाकर इस कार्य में बेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया ।ताकि कोई भी व्यक्ति इस संक्रामक बीमारी से प्रभावित नहीं हो सके ।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, निर्देशक डीआरडीए ,सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम एवं डेवलपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रारंभ : 16/04/2020 समाप्ति : 23/04/2020

स्थान : Collectorate,Araria

covid-19

COVID-19