बंद करे

।। समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क प्रशाखा ) -प्रेस विज्ञप्ति- दिनांक- 10-09-2020 आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा समाहरणालय स्थित लिंक कार्यालय मतदाता सूची के अधिकरण ( जिला निर्वाचन कार्यालय) की प्रगति को लेकर निरीक्षण किया गया। एजेंसी द्वारा मतदाता सूची में प्रपत्र 06 एवं 07 की प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा है। एजेंसी के कर्मियों को मतदाता सूची में प्रविष्टि सही ढंग से करने की हिदायत दी गई। जिलाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ एजेंसी को ससमय कार्य के निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। मालूम हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया था। जिसमें प्राप्त आवेदनों के प्रविष्टि की जा रही है। मौके पर संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

प्रारंभ : 10/09/2020 समाप्ति : 24/09/2020

स्थान : Election Office,Araria.

ElectionElection