बंद करे

।।समाहरणालय, अररिया।। (जिला जन-सम्पर्क कार्यालय) -ः प्रेस विज्ञप्ति:- अररिया 11 अप्रैल 2020,- जिलाधिकारी,श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोवीड:-19 को लेकर गहन समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजितम किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं कारगर प्रगति को लेकर संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर तथा विदेशों से आने वाले व्यक्तियों को संबंधित प्रखंड अन्तर्गत संचालित स्कूलों में Quarantine सेंटर में मेडिकल जाँच कराकर रखा गया है। इसके लिए सभी Quarantine सेंटर में नियमित मेडिकल जाँच एवं शुद्ध पेयजल, भोजन सुलभ कराया गय। है। संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवश्यक मास्क, सेनिटाइजर साबुन एवं अन्य मेडिकल सामग्री दिया जा रहा है। Quarantine सेंटर में रौशनी एवं साफ-सफाई नियमित रूप से उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि होम Quarantine एवं स्कूल Quarantine सेंटर में रखे गये लोगों को मेडिकल टीम द्वारा नियमित रुप से जाँच करने एवं इन लोगों के लिए कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक मास्क/साबुन/सेनिटाईजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त सामग्री की कमी नहीं है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो सुनिश्चित करेंगे। बैंक एवं सीएसपी बैंकों में राशि की निकासी को लेकर लाभुकों को सोशल डिस्टेंसिग के अनुपालन कराने को लेकर सीएसपी के साथ वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, वार्ड सदस्य के साथ बैठ कर वार्डवार निर्धारित कर लाभुकों को राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है। राशन कार्डधारियों को ससमय हर हालत में राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर नजर रखें कि निर्धारित दर एवं मात्रा अनुसार अनाज मुहैया कराए। गैस एजेंसी तथा सीएसपी बैंक में भीड़ इकट्ठा नहीं हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को सीएसपी प्रबंधक एवं गैस एजेंसी प्रबंधक के साथ तथा वार्ड सदस्य के साथ समन्वय बनाकर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के साथ राशि की भुगतान तथा गैस सिलेंडर का वितरण लाभुकों को हर हालत में कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके लिए वाहन चेकिंग नियमित रूप से करें और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक करें।साथ ही साथ कालाबाजारी को हर हालत में नियंत्रण में रखें कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, गोपनीय प्रभारी, सिविल सर्जन ,पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

प्रारंभ : 11/04/2020 समाप्ति : 12/04/2020

स्थान : Collectorate, Araria.

covid-19

covid-19