बंद करे

।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यालय) -: प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक- 14.05.2020 अररिया:–14 मई 2020 को दोपहर, लगभग 1.30बजे, दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, भिवानी, हरियाणा से बिहार राज्य के कई जिलों के प्रवासी व्यक्तियों को रेल मार्ग द्वारा लेकर अररिया रेलवे स्टेशन, आर एस पहुंची। जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार आये हुए प्रवासी व्यक्तियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिंग जांच कराया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात् सभी व्यक्तियों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया। बताया गया कि इस ट्रेन में कुल 1440 प्रवासी व्यक्ति अररिया पहुंचे। इसके के बाद प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित गृह जिला क्रमशः मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल तथा किशनगंज बस द्वारा सुरक्षित रवाना किया गया। जबकि अररिया गृह जिले के लगभग 620 प्रवासी व्यक्तियों को जांच के बाद संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इस प्रवासी व्यक्तियो ने बताया कि रास्ते में उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्हें समय-समय पर भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया। स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन अररिया एवं रेल प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नजर आ रहे थे।

प्रारंभ : 14/05/2020 समाप्ति : 14/05/2020

स्थान : Collectorate,Araria

covid-19

covid-19