।।समाहरणालय अररिया।। (जिला जन सम्पर्क कार्यलय) प्रेस विज्ञप्ति:- दिनांक-15.04.2020 कोवीड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई-2020 तक बढ़ाये जाने के बाद जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिले में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी, कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक सेवाओं के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा नहीं रोके जाने का निर्देश दिया गया। उत्पाद इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पास अनिवार्य होगा। इन कर्मियों के पास पर उनके आगमन एवं प्रस्थान का समय, मार्ग अंकित होना आवश्यक होगा। वहीं बाजार समिति फॉरबिसगंज परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया गया। सभी थोक विक्रेताओ को निदेशित किया गया कि सभी तरह की आवश्यक वस्तुओं को नियमित रूप से मंगवाया जाय, ताकि बाजार में किसी तरह की किल्लत नहीं हो। जिलाधिकारी द्वारा सभी थोक विक्रेताओं को व्यपार जारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर संबंधित पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर व्यपार शुरू कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चूड़ा मिल को चालू कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ जिले में दाल एवं सरसों तेल के आवश्यकता एवं उपलब्ता का आकलन करने का निर्देश दिया गया। सभी तरह के थोक एवं खुदरा व्यापार में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन हर हालत में करने का निर्देश सभी व्यापारियों एवं थोक विक्रेताओं को दिया गया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिले में आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता में कमी नहीं हो ताकि आम जनमानस को किसी तरह को परेशानी झेलना नहीं पड़े। इस बैठक में अपर समाहर्ता, कॉमर्स ऑफ चेम्बर्स के चेयरमैन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, थोक विक्रेता एवं चूड़ा मिल के संचालक मौजूद थे।
प्रारंभ : 15/04/2020 समाप्ति : 15/04/2020
स्थान : Collectorate, Araria.